नई दिल्ली, अगस्त 15 -- एल्गोक्वांट फिनटेक ने अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर बांटने का ऐलान किया है। मल्टीबैगर कंपनी 8:1 के अनुपात में बोनस शेयर दे रही है। यानी, एल्गोक्वांट फिनटेक हर 1 शेयर पर अपने निवेशकों को 8 बोनस शेयर बांटेगी। कंपनी अपने शेयर का भी बंटवारा कर रही है। एल्गोक्वांट फिनटेक अपने शेयर को 2 टुकड़ों में बांट रही है। कंपनी 2 रुपये फेस वैल्यू वाले अपने शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 2 शेयरों में बांट रही है। एल्गोक्वांट फिनटेक के शेयर 18 अगस्त 2025 को बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट पर कारोबार करेंगे। कंपनी के शेयरों में पिछले पांच साल में 13000 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। 13000% से अधिक उछल गए हैं कंपनी के शेयरएल्गोक्वांट फिनटेक लिमिटेड के शेयरों में पिछले पांच साल में तूफानी तेजी आई है। पांच साल में कंपनी के शेयर ...