नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- Bonus Share: इस साल निवेशकों को मोटा रिटर्न देने वाली कंपनी ए-1 लिमिटेड (A-1 Limited) अब बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट की तैयारी में है। 14 नवंबर को कंपनी की बोर्ड मीटिंग है। इसी मीटिंग में बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट पर मुहर लगाई जाएगी।5 शेयर बोनस शेयर देने का प्रस्ताव एक्सचेंज को दी जानकारी में ए-वन लिमिटेड ने बताया है कि 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 5 बोनस शेयर देने का प्रस्ताव है। इस पर 14 नवंबर को मुहर लगाई जाएगी। इसके अलावा मल्टीबैगर स्टॉक के शेयरों को 10 हिस्सों में बांटने का भी प्रस्ताव है। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर एक रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। इसी बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट पर 14 नवंबर को बोर्ड फैसला करेगा। इसके अलावा स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट पर भी बोर्ड निर्णय...