नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- Bonus Share: मल्टीबैगर स्टॉक ए-1 लिमिटेड (A-1 Ltd) ने बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट का रिकॉर्ड डेट ऐलान कर दिया है। यह मल्टीबैगर स्टॉक 1 शेयर पर 3 शेयर बोनस दे रही है। वहीं, कंपनी के शेयरों का बंटवारा 10 हिस्सों में किया जाएगा। आज कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। बता दें, कंपनी ने इससे पहले 2021 में बोनस शेयर दिया था। यानी चार साल के बाद एक बार फिर से कंपनी बोनस शेयर देगी। यह भी पढ़ें- दूसरे दिन भर गया धाकड़ IPO, मौजूदा GMP से बढ़ा निवेशकों का हौसलाकिस दिन है रिकॉर्ड डेट एक्सचेंज को दी जानकारी में ए-1 लिमिटेड ने बताया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 3 शेयर बोनस दिया जाएगा। वहीं, कंपनी के शेयरों को 10 हिस्सो में बंटवारा होगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये प्रति श...