नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- Bonus Share: चार साल के बाद एक बार फिर से जीआरएम ओवरसीज लिमिटेड (GRM Overseas Ltd) के शेयर एक्स-बोनस ट्रेड करने जा रहे हैं। कंपनी ने एक शेयर पर 2 शेयर बोनस देने का फैसला किया है। कंपनी अगले हफ्ते एक्स-बोनस ट्रेड करेगी। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस कंपनी के विषय में ...किस दिन है रिकॉर्ड डेट एक्सचेंज को दी जानकारी के अनुसार जीआरएम ओवरसीज लिमिटेड एक शेयर पर 2 शेयर बोनस देगी। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी 24 दिसंबर को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी जिन निवेशकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में इस दिन रहेगा उन्हें दो शेयर फ्री में मिलेंगे। इससे पहले कंपनी ने 2021 में बोनस शेयर दिया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर 2 शेयर बोनस दिया था। यह भी पढ़ें- 22 दिसंबर को खुल रहा मेनबोर्ड IPO, एंकर निवेशकों से कंपनी ने जुटाए Rs.100 करोड़शेयर...