नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- Bonus Share: शेयर बाजार में आज यूनिवास्तु इंडिया लिमिटेड (Univastu India Limited) के शेयर एक्स-बोनस ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी एक शेयर पर 2 शेयर बोनस दे रही है। इस स्टॉक का भाव 100 रुपये से कम का है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में तेजी आज देखने को मिली है।आज एक्स-बोनस ट्रेड कर रही कंपनी एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया था कि 1 शेयर पर 2 शेयर बोनस दिया जाएगा। आज की तारीख यानी 13 अक्टूबर को कंपनी ने रिकॉर्ड डेट तय किया था। आज शेयर बाजार में कंपनी एक्स-बोनस ट्रेड कर रही है। बता दें, आज जिन निवेशकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेगा उन्हें बोनस शेयर का लाभ मिलेगा। यह भी पढ़ें- टाटा ट्रस्ट में चल रहे झगड़े के बीच चंद्रशेखरन के तीसरे कार्यकाल को मिली मंजूरीशेयर बाजार में कंपनी के शेयरों में तेजी आज कंपनी के शेय...