नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- Bonus Share: डॉ लाल पैथलैब्स लिमिटेड (Dr Lal PathLabs) ने बोनस शेयर का ऐलान कर दिया है। कंपनी की तरफ से शुक्रवार को बोनस शेयर के साथ-साथ डिविडेंड का भी ऐलान किया गया है। बता दें, इस डिविडेंड के लिए डॉ लाल पैथ लैब्स ने रिकॉर्ड घोषित कर दिया है।मिलेंगे 1 पर 1 शेयर फ्री शुक्रवार को एक्सचेंज को दी जानकारी में लाल पैथलैब्स ने बताया कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया जाएगा। इस बोनस शेयर के लिए कंपनी ने भी तक रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। यह भी पढ़ें- 1 पर 4 शेयर बोनस दे रही कंपनी, 20% चढ़ा पेनी स्टॉक, कीमत 50 रुपये से कममिलेंगे हर शेयर पर डिविडेंड भी डॉ लाल पैथलैब्स लिमिटेड ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 70 प्रतिशत का डिविडेंड दिया जाएगा। यानी ...