नई दिल्ली, अगस्त 13 -- गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर बुधवार को 2 पर्सेंट के उछाल के साथ 1450 रुपये पर पहुंच गए हैं। नजारा टेक्नोलॉजीज अपने शेयरधारकों को डबल गिफ्ट देने जा रही है। कंपनी निवेशकों को बोनस शेयर बांटने के साथ ही अपने शेयर का बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) कर रही है। नजारा टेक्नोलॉजीज का मुनाफा भी चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में दोगुना से ज्यादा बढ़ा है। कंपनी के शेयर बुधवार को 52 हफ्ते की नई ऊंचाई पर जा पहुंचे हैं। 1 पर 1 बोनस शेयर देगी कंपनीनजारा टेक्नोलॉजीज ने अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर बांटने की घोषणा की है। गेमिंग कंपनी 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देगी। यानी, कंपनी हर 1 शेयर पर 1 फ्री शेयर बांटेगी। गेमिंग कंपनी ने इससे पहले जून 2022 में भी 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। नजारा टेक्नोलॉजीज के बोर्ड ने बोनस शेयर...