नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- मल्टीबैगर कंपनी भारत रसायन ने अपने शेयरधारकों के लिए डबल गिफ्ट का ऐलान किया है। एग्रोकेमिकल कंपनी ने शुक्रवार को घोषणा की है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बोनस शेयर जारी करने और शेयरों के बंटवारे (स्टॉक स्प्लिट) की मंजूरी दे दी है। भारत रसायन पहली बार अपने शेयर का बंटवारा कर रही है। भारत रसायन के शेयर पिछले 20 साल में 29000 पर्सेंट से अधिक उछल चुके हैं। कंपनी के शेयर शुक्रवार को BSE में तेजी के साथ 11773.40 रुपये पर बंद हुए हैं। 1 पर 1 बोनस शेयर बांटने जा रही है कंपनीएग्रोकेमिकल कंपनी भारत रसायन लिमिटेड (Bharat Rasayan) अपने शेयरधारकों को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देगी। यानी, कंपनी हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर बांटेगी। पिछले 25 साल में यह कंपनी का पहला बोनस शेयर होगा। ट्रेंडलाइन के डेटा के मुताबिक, भारत रसायन ने 1...