मोनी देवी, दिसम्बर 23 -- हरियाणा में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए राज्य सरकार ने शीतकालीन अवकाश घा​षित कर दिया है। राज्य के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल 1 जनवरी से 15 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे। इसके बाद 16 जनवरी से सभी स्कूल पहले की तरह नियमित रूप से खुल जाएंगे। इस संबंध में विद्यालय शिक्षा निदेशालय, पंचकूला की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों, खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों और स्कूल प्रभारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अवकाश संबंधी निर्देशों की सख्ती से पालन सुनिश्चित की जाए। यह भी पढ़ें- . तो खुद ही बांग्लादेश का हिस्सा बन जाएगा असम, हिमंत सरमा ने कर दिया आगाह शीतकालीन अवकाश के दौरान सीबीएसई, आईसीएसई सहित अन्य बोर्डों के मानकों के अनुसार अगर आवश्यक ह...