नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- कार बनाने वाली कई कंपनियां नए साल 2026 में कीमतों में बढ़ोतरी की तैयारी कर चुकी हैं। जिससे इस साल की शुरुआत में खरीदारों को मिली GST राहत का असर कुछ हद तक कम हो जाएगा। ये बढ़ोतरी आमतौर पर हर कैलेंडर साल की शुरुआत में होती है। नई कीमतें 1 जनवरी, 2026 से लागू होगी। हालांकि, ये बढ़ोतरी मामूली है और मुख्य रूप से ज्यादा इनपुट और करेंसी लागत को दिखाती है। चलिए इन सभी के बारे में जानते हैं। 1. मर्सिडीज-बेंजमर्सिडीज-बेंज 1 जनवरी, 2026 से अपनी पूरी लाइन-अप में एक्स-शोरूम कीमतों में 2% तक की बढ़ोतरी करेगी। ब्रांड ने इसके पीछे ज्यादा इनपुट और लॉजिस्टिक्स लागत और यूरो-रुपए की प्रतिकूल एक्सचेंज रेट को वजह बताया है। मर्सिडीज करेंसी में उतार-चढ़ाव को बेहतर ढंग से मैनेज करने के लिए तिमाही बदलावों का भी मूल्यांकन कर रही है। 2% की ...