नूंह, दिसम्बर 28 -- हरियाणा के नूंह जिले के पिनगवां कस्बे में रविवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे सर्राफ की दुकान में बड़ी चोरी हो गई। नकाबपोश छह बदमाश करीब एक करोड़ के गहने और नकदी ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस वारदात से पूरे बाजार में दहशत है।आधे घण्टे में दिया वारदात को अंजाम रविवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे पिनगवां कस्बे के बीचोंबीच स्थित नत्थीलाल हरिओम सोनी ज्वेलर्स में चोरी की वारदात हुई। नकाबपोश बदमाशों ने पहले दुकान के बाहरी ताले तोड़े, फिर लोहे की रॉड से शटर उखाड़ दिया। आधा खुला शटर उठाकर बदमाश दुकान के अंदर घुस गए। बदमाशों ने आराम से करीब पंद्रह मिनट दुकान के भीतर रहकर गहनों को पोटलियों में भरा। बदमाश तड़के 3 बजकर 37 मिनट पर दुकान में घुसे और 3 बजकर 49 मिनट पर सामान चोरी करके दुकान से चले गए। सुबह करीब सात बजे जब ए...