रायपुर, नवम्बर 18 -- Naxal Commander Devji Arrest: सुरक्षा बलों ने शीर्ष माओवादी कमांडर माडवी हिडमा समेत कई माओवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। हिडमा की मौत के बाद शीर्ष नक्सली कमांडर देवजी को भी गिरफ्तार किया गया है। उसके ऊपर 131 से ज्यादा जवानों की हत्या का आरोप है। खूंखार नक्सली को पकड़ने के लिए सरकार ने 1 करोड़ रुपये का इनाम रखा हुआ था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आंध्रप्रदेश के खूंखार नक्सली बसवाराजू की मौत के बाद नक्सल संगठन ने थिप्पिरी तिरुपति उर्फ देवजी को नया महासचिव नियुक्त किया था। देवजी के ऊपर बस्तर इलाके में सुरक्षा बलों के 131 से ज्यादा जवानों की हत्या का आरोप है। सरकार ने इस खूंखार नक्सली को गिरफ्तार करने के लिए 1 करोड़ से ज्यादा का इनाम रखा हुआ था। एक साथ हिडमा की मौत और देवजी की गिरफ्तारी से लाल आतंक को गंभीर चोट हुई ...