बक्सर, अगस्त 25 -- एकजुटता जिला इकाई की आपात बैठक नगर के एक निजी पैलेस में डीलर एसोसिएशन की बैठक में लाठीचार्ज की कड़ी निंदा फोटो संख्या- 21, कैप्सन- सोमवार को शहर के एक निजी मैरिज हॉल में बैठक के बाद उपस्थित पीडीएस दुकानदार। बक्सर। फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन जिला इकाई की आपात बैठक नगर के नगर परिषद रोड स्थित एक निजी पैलेस में की गई। बैठक में 8 सूत्री मांग एवं 22 अगस्त को पटना के डाकबंगला चौक पर विक्रेताओं के पदयात्रा के दौरान लाठीचार्ज व केस दर्ज करने के विरोध में एक स्वर में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। सरकार सभी विक्रेताओं को दोष मुक्त नहीं करती है 1 एवं 2 सितंबर को काला बिल्ला लगा कर विरोध किया जाएगा। वहीं, अगली रणनीति को लेकर प्रदेश एवं राष्ट्रीय महासचिव के निर्देश पर निर्णय लिया जाएगा। बैठक में जिलाध्यक्ष श्रीकृष्णा, जिला उपाध्यक्ष ...