नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पंजाब में आई भीषण बाढ़ में मची तबाही को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खत लिखा है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को लिखे इस सार्वजनिक खत में कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा 1,600 करोड़ रुपए का शुरुआती राहत पैकेज पंजाब के लोगों के साथ घोर अन्याय है। उन्होंने बड़े पैमाने पर फसलों की बर्बादी का हलवा देते हुए राहत राशि बढ़ाने का अनुरोध किया है। राहुल गांधी ने खत में लिखा, "केंद्र सरकार द्वारा घोषित 1,600 करोड़ रुपए की शुरुआती राहत पंजाब के लोगों के साथ घोर अन्याय है। अनुमान है कि राज्य को कम से कम 20,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।" उन्होंने आगे लिखा, "इस संकट के समय में साहसिक कदम उठाने की जरूरत है। मैं सरकार से अनुरोध करता हूं कि वह जल्द से जल्द नुकसान का आकलन कर...