बक्सर, दिसम्बर 26 -- पेज तीन के लिए ---- कार्रवाई रोहित कुमार सिंह, पिता स्व प्रमोद कुमार सिंह, ग्राम दलसागर पर मुकदमा शिवशंकर भारती, हथेलीपुर मठिया, थाना डुमरांव के खिलाफ निलामवाद बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। वित्तीय वर्ष 2024-25 में खनन स्वामित्व की राशि नहीं जमा करने के कारण 03 ईंट-भट्ठा संचालकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं राजस्व राशि नहीं जमा करने को ले 15 ईंट-भट्ठा संचालकों पर नीलाम पत्र वाद दायर किया गया। जिन ईंट-भट्ठा संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है, उनमें रोहित कुमार सिंह पिता स्व प्रमोद कुमार सिंह ग्राम दलसागर थाना औद्योगिक, पार्टनर प्रिंस राज सिंह पिता उमेश सिंह ग्राम कुल्हरिया थाना मुफस्सिल, राहुल कुमार उपाध्याय पिता चन्द्रहास उपाध्याय ग्राम बलुआ थाना मुफस्सिल और रोहित राय पिता ऋषिकेश राय ग्राम कोईरपुरवा थाना बक्सर ...