हाथरस, सितम्बर 17 -- सोमवार की देर रात तक मेला पांडाल में लाफ्टर शो की धूम रही। कलाकारों के नृत्य व हास्य प्रस्तुतियों पर परिसर में बैठे श्रौताओं ने जमकर ताली बजाई। हरियाण के कलाकाकारों ने मंच पर धमाल मचा दिया। कुर्सियों पर बैठे तमाम श्रौता थिरकने के लिए मजबूर हो गए। हाथरस। मेला श्री दाऊजी महाराज के मंच पर सोमवार को लाफ्टर शो में कलाकारों ने गायन व हास्य की प्रस्तुतियां दी। इसमे बाहर से आए कलाकारों के साथ ही स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों ने पब्लिक ने सराहा। इसमें मुख्य रूप से हरियाणवी गायिका मनीषा शर्मा व शुभम माही ने मंच पर धमाल मचाया। लाफ्टर शो में जिले के कालाकार सोनू ठाकुर की प्रस्तुतियों पर लोग ठहाके लगाने को मजबूर हो गए। एंकर राजा राना ने मिमीकरी कर राजकुमार व अन्य कलाकारों की आवाजें निकाली। हरियाणा के गायक हर्ष गहलौत ने महिला कल...