रांची, अगस्त 5 -- 'दिशोम गुरु' के नाम से मशहूर वयोवृद्ध आदिवासी नेता शिबू सोरेन के निधन के एक दिन बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उनके पिता की अन्याय के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पिता के निधन के बाद वह अपने जीवन के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के सह-संस्थापक शिबू सोरेन ने बीमारी से जूझते हुए 81 साल की आयु में दिल्ली के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मैं अपने जीवन के सबसे कठिन दौर से गुजर रहा हूं। झारखंड की आत्मा का एक स्तंभ चला गया। कोई भी किताब बाबा के संघर्ष को बयां नहीं कर सकती, लेकिन मैं अन्याय के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रखने का संकल्प लेता हूं।" हेमंत सोरेन ने झारखंड को झुकने नहीं देने का व...