जौनपुर, अगस्त 27 -- जौनपुर/बदलापुर, संवाददाता। बदलापुर विधानसभा क्षेत्र की बहु प्रतीक्षित बक्शा-तेजीबाजार-लोहिंदा- बंधवा मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण निर्माण कार्य का मंगलवार को लोकार्पण विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने किया। जनपद जौनपुर और प्रतापगढ़ के साथ बदलापुर विधानसभा और मल्हनी विधानसभा को यह मार्ग जोड़ता है। इस महत्वपूर्ण मार्ग को जोड़ने वाले 31 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य 46 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से किया गया है। पिछले करीब 10 साल से बेहद जर्जर इस मार्ग के निर्माण से क्षेत्रीय जनों का सुगम आवागमन सुनिश्चित होगा। इस मार्ग में आने समस्त बाजारों व आबादी वाले भाग में सीसी रोड और बाकी बचे मार्ग पर पिच मार्ग बनाया गया है। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख सजल सिंह, राणा प्रताप सिंह, मृगेंद्र सिंह शिवबाबा, पम्म...