नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र से दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया। वहीं, प्रियंका गांधी ने कहा कि विपक्ष इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करना चाहता। प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए कदम उठाए जाने पर विपक्ष केंद्र के साथ खड़ा रहेगा। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने गुरुवार को केंद्र से दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया। सोनिया ने कहा कि इससे बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी हो रही है। संसद के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि वह कुछ करे। छोटे बच्चे तो परेशान हैं ही, मेरे जैसे बुजुर्गों के लिए भी मुश्किल है। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इस मुद्दे को उठाय...