नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने कम से कम 467 बस मार्शलों को हटा दिया है। इन्हें यात्रियों खासकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था। यह कार्रवाई एक आंतरिक जांच के बाद की गई है, जिसमें पाया गया कि उनमें से दर्जनों के आपराधिक रिकॉर्ड थे या उन्होंने फर्जी पहचान पत्र (ID) का इस्तेमाल किया था। DTC और दिल्ली पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार,बस मार्शल के रूप में काम कर रहे कम से कम 90 होम गार्डों का आपराधिक रिकॉर्ड हैं,जबकि 374 के पास या तो फर्जी ID थी या उस पर अधूरी या गलत जानकारी थी। इन सभी 464 मार्शलों को हटाकर उनके मूल विभाग में वापस भेज दिया गया है। DTC के एक अधिकारी ने HT को बताया, "हमने उन्हें निदेशालय, होम गार्ड में वापस भेज दिया है।" अधिकारियों ने बताया कि DTC ने 3,500 से अधिक बसों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए ल...