नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने टीम कैप्टन हरमनप्रीत कौर को हाल ही में धमकी दी थी कि अगर वो उनकी बात नहीं मानती है तो वह उनसे कभी बात नहीं करेंगी। इसका खुलासा मंधाना की बेहद अजीज और महिला विश्व कप सेमीफाइनल की सुपर स्टार जेमिमा रोड्रिग्स ने किया है। वाकया विश्व कप के दौरान का ही है। दौरान क्या, विश्व कप में भारतीय महिला टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद का था। जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार विश्व चैंपियन बनी तब कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ट्रॉफी उठाते हुए भांगड़ा किया था। उनके इस सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। लेकिन भांगड़ा का ये आइडिया खुद कौर का नहीं था। कॉमिडियन कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के हालिया एपिसोड में विश्व चैंपियन भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत क...