हमीरपुर, जनवरी 23 -- भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। वसंत पंचमी के अवसर पर कलार्पण संस्था के तत्वावधान में कस्बे के लालू सिंह पब्लिक स्कूल में मां सरस्वती का पूजन कर काव्य गोष्ठी हुई। इस मौके पर मां सरस्वती पूजन, महाकवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला एवं नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाते हुए काव्य पाठ हुआ। अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष शिवकरण सिंह ने की। कार्यक्रम का संचालन कैलाश प्रसाद सोनी ने किया। मुख्य अतिथि प्रदेश प्रमुख रेवती कुमार पाठक, प्रदेश सचिव देवनारायण सोनी और हास्यकवि दिनेश कुमार दुबे रहे। हरीराम गुप्त निरपेक्ष ने मां सरस्वती की वंदना पढ़ने के उपरांत ऋतुराज का स्वागत करते हुए पढ़ा- 'सर सरिता सहलाय, पवनिया चलती सर सर। अभिनन्दन ऋतुराज, कर रहा मौसम पतझर।' कवि राजेंद्र प्रेमी ने पढ़ा- 'प्रिय बसंत तेरा आगमन गद गद होता हृदय चमन। आज निराला तुम्...