उन्नाव, सितम्बर 13 -- उन्नाव, संवाददाता। सदर के रजईखेड़ा पतारी गांव में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में साढ़े तीन वर्षीय मासूम की जान चली गई। घर के बाहर साथियों के साथ खेल रहे मासूम को बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी। पुलिस ने केस दर्जकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सदर कोतवाली क्षेत्र के रजईखेड़ा पतारी गांव के रहने वाले अनिल वर्मा का साढ़े तीन वर्षीय बेटा देवराज उर्फ चिन्टू व रुद्रा शुक्रवार शाम अन्य बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रहा था। तभी करोवन गांव की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार के टक्कर मारने से चिन्टू जख्मी हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख हैलट रेफर कर दिया। मगर परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए कानपुर नार्थ स्टार मेडिकल सेंटर ले गए। जहां...