बदायूं, सितम्बर 19 -- बदायूं। हिसार में दिल्ली हाईवे पर गुरुवार देर रात हादसे में जरीफनगर के गांव मालपुर तरेरा के दो ईंट भट्ठा मजदूरों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब जरीफनगर के मालपुर तरेरा गांव से दो ट्रैक्टर ट्रालियों में सवार होकर मजदूर अपने परिवार के साथ भिवानी स्थित ईंट भट्ठे पर जा रहे थे। एक ट्रैक्टर आगे निकल गया जबकि दूसरा ट्रैक्टर हाईवे किनारे एक ढाबे के सामने रुका था। ट्रैक्टर से उतरकर दो मजदूर नीचे हाईवे किनारे खड़े हो गए। हाईवे पर तेज गति से आ रहा अज्ञात वाहन दोनों मजदूरों को टक्कर मारता हुआ निकल गया। गुरुवार सुबह मालपुर तरेगा गांव से दो ट्रैक्टर-ट्रॉली से कल्याण 40 वर्ष पुत्र उलफत और भूदेव 45 वर्ष पुत्र दौजी गुरुवार को अपने गांव से ट्रैक्टर से परिवार सहित भट्ठे पर मजदूरी करने भिवनी जा रहे थे। गुरुवार की रात आठ बजे करीब हिसा...