समस्तीपुर, अक्टूबर 8 -- समस्तीपुर। विधानसभा आम चुनाव को लेकर जिले में पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में एसपी अरविंद प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिले के सभी एसडीपीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टरों और थानाध्यक्षों की मासिक क्राइम मीटिंग सह निर्देशात्मक बैठक आयोजित की गई। एसपी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने, विधि-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने और अपराध नियंत्रण को लेकर कई सख्त निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि सोमवार से आचार संहिता प्रभावी हो गई है, ऐसे में सभी पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में राजनीतिक दलों से संबंधित सभी बैनर, पोस्टर, झंडे और होर्डिंग्स तत्काल हटवाना सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की पक्षपातपूर्ण कार्रवाई या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएग...