नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा के पिता तरुण प्रसाद चकमा ने अपने बेटे की मौत को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि परिवार को शुरुआत में शिकायत दर्ज कराने में प्रतिरोध का सामना करना पड़ा। तरुण चकमा ने कहा, 'वे एफआईआर दर्ज कराना चाहते थे, लेकिन उन्हें मना कर दिया गया और कहा गया कि यह मामूली बात है। जब हम वहां गए तब जाकर केस दर्ज किया गया।' तरुण प्रसाद चकमा ने कहा कि पूर्वोत्तर के लोग भी भारतीय हैं और सरकार से यहां के लोगों के साथ समान व्यवहार सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होंने देश के अन्य हिस्सों में पढ़ाई या काम करने वाले बच्चों के लिए बेहतर सुरक्षा की मांग की। एएनआई से बात करते हुए चकमा ने कहा, 'पूर्वोत्तर से हमारे बच्चे दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु जैसे विभिन्न जगहों पर काम या पढ़ाई करने जाते हैं। उनके साथ ऐसा व्यवहार...