गोरखपुर, जनवरी 21 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। सिविल लाइन्स स्थित सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर में वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण और सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से '60 प्लस' क्लब की स्थापना की गई है। बुधवार को क्लब के पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चुनाव हुआ। पदाधिकारियों में अशोक कुमार मिश्र को संचालक, गिरिजा शंकर तिवारी को संरक्षक, प्रहलाद दास गुप्ता को अध्यक्ष, विश्वबंधु गुप्ता प्रभारी, प्रमोद द्विवेदी संयोजन एवं रमा शंकर शुक्ला को उपाध्यक्ष बनाया गया। इसके अतिरिक्त विनय कुमार चतुर्वेदी को महामंत्री, केशव चंद्र शुक्ला को सचिव, अचल कुमार अग्रवाल को सह-सचिव, गविश चंद्र चौरसिया को कोषाध्यक्ष, विमल कुमार रुंगटा को सह-कोषाध्यक्ष और श्याम बिहारी त्रिपाठी को संगठन मंत्री चुना गया। अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार को अग्रिम कार्रवाई के लिए ...