नई दिल्ली, अगस्त 18 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बैठक से पहले बड़ा दावा किया। सोमवार को ट्रुथ सोशल पर ट्रंप ने कहा कि उन्होंने 6 महीनों में 6 युद्ध समाप्त किए हैं। ट्रंप की यह टिप्पणी तब आई जब उन्होंने उसी पोस्ट में दावा किया कि गाजा में बचे हुए बंधकों को वापस लाने का एकमात्र तरीका हमास का विनाश है। उन्होंने लिखा, 'बचे हुए बंधकों की वापसी तभी होगी जब हमास का सामना किया जाए और उसे नष्ट किया जाए! जितनी जल्दी यह होगा, सफलता की संभावना उतनी ही बेहतर होगी। याद रखें, मैं ही वह व्यक्ति था जिसने बातचीत करके सैकड़ों बंधकों को मुक्त कराया। मैंने छह महीनों में छह युद्ध समाप्त कराए हैं।' यह भी पढ़ें- पुतिन के दूत ने ट्रंप की खूब की तारीफ, वाइट हाउस मीटिंग से पहले रूस का बड़ा बयान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा,...