उज्जैन, जून 3 -- मध्य प्रदेश के उज्जैन में हिन्दू युवती ने मुस्लिम युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर साल 2016 से यौन शोषण करने की शिकायत दर्ज कराई है। यहां रोहित उर्फ टल्ला नामक युवक पर हिन्दू युवती ने जबरन निकाह पढ़ने और बुर्का पहनने का आरोप भी लगाया है। युवती द्वारा मना करने पर आरोपी युवक ने उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज भी की गई। युवती द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में बताया गया कि युवक का असली नाम रोहित ना होकर कुर्बान शाह है। पीड़िता उज्जैन में जयसिंहपुरा, कलाली की रहने वाली है। पीड़िता ने पति का असली नाम कुर्वान शाह दर्ज कराया है। पीड़िता ने शिकायत में बताया- मैं खाना बनाने का काम करती हूं और रोहित उर्फ टल्ला का घर मेरे सामने ही था। वह अपनी नानी के घर के सामने बैठा रहता था। साल 2016 में रोहित ने मुझे प्रपोज किया। इसके बाद मैं उसके साथ उस...