नई दिल्ली, जनवरी 8 -- मुंबई में आयोजित इंडियन नेशनल सिने एकेडमी अवॉर्ड्स (INCA) में बीजेपी नेता और भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी ने हिस्सा लिया। इस मौके पर दी अपनी स्पीच में मनोज तिवारी ने अपनी एक फिल्म के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि उनकी एक फिल्म 30 लाख रुपये में बनी और 54 करोड़ कमाए, लेकिन उस फिल्म के राइटर और न तो डायरेक्टर को अवॉर्ड मिला। मनोज तिवारी ने इस बात पर अपना दुख जताया।मनोज तिवारी की फिल्म ने कमाए थे 54 करोड़ मनोज तिवारी ने कहा, "मेरी एक भोजपुरी फिल्म 30 लाख रुपये में बनी, उसने 54 करोड़ की कमाई की। लेकिन न तो डायरेक्टर को न तो राइटर को अवॉर्ड मिला। विष्णु (फाउंडर INCA) ने एक प्लेटफॉर्म दिया है जिससे हम सब एक दूसरे को जान रहे हैं, और लोग हमें थोड़ा और जान रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि INCA एक बड़ा कदम है और इससे भी बड़ा ...