रुद्रपुर, नवम्बर 7 -- रुद्रपुर, संवाददाता। शुक्रवार को पंतनगर विवि के स्टीवेंसन स्टेडियम में आयोजित किसान सम्मेलन में पहुंचे कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि वर्ष 2030 तक सेब की खेती में कश्मीर और हिमाचल के बराबर उत्तराखंड होगा। बागवानी के क्षेत्र में कार्य करते हुए राज्य सरकार ड्रैगन फ्रूट, एप्पल, कीवी और मिलेट के लिए विशेष नीतियां तैयार कर रही है। सम्मेलन में गणेश जोशी ने किसानों, आंगुतकों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 25 वर्षों में कृषि व उद्यान के क्षेत्र में बड़े कार्य हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जितनी चिंता सीमा पर खड़े जवान की करते हैं, उतनी ही चिंता किसान की भी करते हैं। देश की जीडीपी में कृषि का अहम योगदान है और प्रधानमंत्री ने 10 करोड़ किसानों के खातों में डीबीटी के जरिए धनराशि भेजने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि सेब ...