नई दिल्ली, जनवरी 20 -- बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को कड़ी चेतावनी देते हुए स्पष्ट किया है कि यदि वह भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के दबाव में आकर कोई अनुचित फैसला लेती है, तो बांग्लादेश उसे स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि बांग्लादेश ने क्रिकेट के मैदान पर अपने प्रदर्शन के दम पर पहचान बनाई है और यदि कोई उन्हें पीछे धकेलने की कोशिश करेगा, तो वे "चुप नहीं बैठेंगे।" नजरुल का यह बयान उन अटकलों के बाद आया है जिनमें बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को टी20 विश्व कप 2026 में शामिल करने की बात कही जा रही थी। बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार ने मंगलवार को संकेत दिया कि आईसीसी टी20 विश्व कप भारत में खेलने के मामले में वे अपना रुख बदलने के लिए तैयार नहीं हैं। स्कॉटलैंड को विश्व कप में शामिल करने की ...