बिहारशरीफ, दिसम्बर 26 -- प्रकाश इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेलकूद का समापन, विजेताओं को मिले मेडल फोटो: 26 नालंदा 02: प्रकाश इंटर नेशनल स्कूल सौरे में रेस में भाग लेते प्रतिभागी। नालंदा, निज संवाददाता। प्रकाश इंटरनेशनल स्कूल सौरे में शुक्रवार को आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। प्रतियोगिता के अंतिम दिन स्कूल के निदेशक ओमप्रकाश ने सफल प्रतिभागियों को मेडल, सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। अनुशासन और नेतृत्व सिखाते हैं खेल खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए निदेशक ओमप्रकाश ने कहा कि आधुनिक विद्यार्थी जीवन में खेलकूद अब एक अनिवार्य अंग बन चुका है। उन्होंने जोर देकर कहा, "खेलों से विद्यार्थियों में अनुशासन, समूह भावना और नेतृत्व क्षमता जैसे जीवन रक्षक कौशलों का विकास होता है। हार-जीत से बढ़कर खेल भावना और उसस...