बगहा, अगस्त 20 -- वाल्मीकिनगर । प्रकृति को समर्पित पर्व बरना को लेकर थरुहट के अधिकांश गांवों में लाॅक डाउन लगा रहा। थरूहट के सभी गांवों समेत संतपुर गांव में 48 घंटा के लॉकडाउन पर थारु समाज के लोग थे। थारूओं का पूरा परिवार सुबह होते ही गांव को छोड़ जंगल के किनारे चला गया। इस दौरान गांव में कोई भी नहीं था। वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल दो के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र से सटे थरुहट के रिहाइशी क्षेत्रों में हिंदी माह के भादो के महीने में अलग-अगल तिथियो को अलग-अगल गांव में बरना पर्व को थारू समुदाय द्वारा प्रमुखता से मनाया जाता है। इस पर्व में खासकर वनस्पति की पूजा के साथ दुर्गा स्वरूप कुंवारी कन्याओं की भी पूजा की जाती है। थरुहट क्षेत्र की आबादी अधिक होने के कारण इस पर्व को अलग-अलग गांव के लोग पूरे भादो के महीने में अलग-अलग दिन 48 घंटे के ल...