कानपुर, जनवरी 9 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। सड़क सुरक्षा माह के तहत आरटीओ प्रवर्तन की टीम ने शुक्रवार को हाईवे पर चौतरफा चेकिंग अभियान चलाया। माल की जगह सवारियां ढोने पर एक वाहन का चालान किया गया। इसके साथ ही कुल 74 के चालान किए गए। रामादेवी-प्रयागराज हाईवे पर प्रवर्तन अधिकारी मानवेंद्र सिंह की अगुवाई में पिकअप वाहन को रोका। इसमें 12 सवारियां सवार थीं। कागजात चेक किए तो यह वाहन माल ढुलाई में पास था। चालक मानूलाल बोला कि हुजूर सर्दी का मौसम है, माल ढुलाई को मिला नहीं तो सवारियां बिठा लीं। मानवेंद्र सिंह ने वाहन का चालान यात्री ढोने में किया। प्रवर्तन टीमों ने 74 के चालान बिना रिफ्लेक्टर, एचएसआरपी, बिना सीट बेल्ट, रॉन्ग साइड और बेजा पार्किंग पर किए। एआरटीओ कहकशां खातून ने बताया कि प्रवर्तन टीमों ने सागर हाईवे, कानपुर-इटावा, अलीगढ़ रूटों पर...