नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी की नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों को नहीं जाने दिया गया। शुक्रवार की इस घटना को लेकर हंगामा मच गया है और विपक्षी दलों ने तीखा हमला बोला है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने मुत्तकी की प्रेस कॉन्फ्रेंस से महिला पत्रकारों को बाहर रखने पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करके कहा, 'जब पुरुष पत्रकारों को पता चला कि उनकी महिला सहकर्मियों को प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने से रोका गया या निमंत्रण नहीं दिया गया, तो उन्हें इसका विरोध करते हुए वॉकआउट कर देना चाहिए था।' चिदंबरम ने इस घटना को लेकर अपनी निराशा जाहिर की और इसे लैंगिक भेदभाव का गंभीर मामला बताया। यह भी पढ़ें- US-चीन में व्यापार युद्ध तेज, ट्रंप ने लगाया 100% और टैरिफ; बाजारों में हड़क...