गोरखपुर, जनवरी 22 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता सड़क हादसे के बाद जिले में एम्बुलेंस रिस्पांस टाइम को बेहतर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कड़ा फैसला लिया है। सड़क हादसों के लिए संवेदनशील 22 स्थानों पर 500 मीटर के दायरे में एक-एक एम्बुलेंस तैनात होगी। इन स्थानों से हादसे के बाद घायलों को ट्रामा सेंटर पहुंचाने में 60 मिनट से अधिक का समय लगता था। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' के जानलेवा ब्लैक स्पॉट अभियान के बाद स्वास्थ्य विभाग ने यह फैसला किया है। सड़क हादसों के लिहाज से गोरखपुर जिले में 10 ब्लैक स्पॉट समेत 22 स्थान ऐसे हैं जहां हादसे के बाद से घायल को अस्पताल पहुंचाने में 60 मिनट से अधिक समय लग रहा है। अब इस देरी पर लगाम लगेगी। जिले का स्वास्थ्य विभाग गोल्डन ऑवर में घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए ब्लैक स्पॉट समेत 22 स्थानों पर एम्बुलेंस...