बागेश्वर, सितम्बर 5 -- डीएम आशीष भटगांई ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में पौंसारी, बैसानी और सुमटी के प्रधानों एवं ग्रामवासियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रभावितों की हर संभव मदद प्राथमिकता पर की जाएगी और किसी भी पात्र व्यक्ति को लाभ से वंचित नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमें डॉग स्क्वॉड, ड्रोन और विक्टिम लोकेटिंग कैमरा जैसी अत्याधुनिक तकनीकों से लगातार खोजबीन कर रही हैं। प्रभावित परिवार यदि किसी तरह की व्यक्तिगत क्षति का विवरण प्रशासन को उपलब्ध कराते हैं तो उसकी जांच कर शीघ्र मुआवजा वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। सार्वजनिक परिसंपत्तियों जैसे पैदल मार्ग, पुलिया, आंगनबाड़ी और स्कूल की क्षतियों का आंकलन कर लिया गया है। प्रभावितों को नियमों के अनुसार स्थानीय स्तर या अन्यत्...