वाशिंगटन, सितम्बर 10 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार शाम को वॉशिंगटन डीसी के एक रेस्तरां में डिनर करने गए। इस दौरान उन्हें इजरायल विरोधी और फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने ट्रंप को "हमारे समय का हिटलर" करार देते हुए "फ्री डीसी, फ्री फिलिस्तीन" के नारे लगाए। यह घटना तब घटी जब ट्रंप वाइट हाउस के पास स्थित जोस सीफूड, प्राइम स्टेक एंड स्टोन क्रैब रेस्तरां में पहुंचे। दरअसल ट्रंप ने, वॉशिंगटन में अपराध पर लगाम लगाने के लिए 'नेशनल गार्ड' तैनात करने और पुलिस को संघीय नियंत्रण में लेने के अपने प्रयासों का प्रचार करने के लिए 'वाइट हाउस' के पास एक रेस्तरां में रात्रि भोज किया। वे अपने कुछ प्रमुख सहयोगियों के साथ गए, जिनमें उपराष्ट्रपति जेडी वैंस, विदेश मंत्री मार्को रुबियो और रक्षा मंत्र...