नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- विदेश मंत्रालय ने साफ किया है कि नई दिल्ली में अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उसकी कोई भूमिका नहीं थी। इस पीसी में महिला पत्रकारों को जाने से रोकने की खबरों के बाद विवाद खड़ा हो गया है। मंत्रालय ने शनिवार को अपने बयान में कहा, 'दिल्ली में अफगान विदेश मंत्री की ओर से कल आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्रालय की कोई भागीदारी नहीं थी।' यह PC नई दिल्ली में अफगानिस्तान दूतावास में आयोजित की गई थी, जो विदेश मंत्री एस जयशंकर और मुत्तकी के बीच द्विपक्षीय वार्ता के बाद हुई। इसमें केवल पुरुष पत्रकारों और अफगान दूतावास के अधिकारियों को ही शामिल होने की इजाजत दी गई। यह भी पढ़ें- 'हिम्मत कैसे हुई', तालिबानी मंत्री की PC में महिला पत्रकारों की रोक पर विपक्ष महिला पत्रकारों को बाहर रखने ...