गोरखपुर, जनवरी 25 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। गोरक्ष इन्क्लेव, तारामंडल रोड स्थित एक निजी होटल में शनिवार को दोपहर बाद एक भव्य युवा कवि सम्मेलन आयोजित हुआ। आरंभ-एक आगाज की ओर से युवा कवि सम्मेलन में युवाओं ने गीत, गजल और मुक्तक सुनाकर श्रोताओं से खूब वाहवाही बटोरी। युवा शायर उजाला उज्ज्वल ने 'हमको सफर का लुत्फ उठाना था उम्र भर, किसने हमारी राह में मंजिल बना दिया' और कवयित्रि प्रीति मिश्रा ने 'प्रकृति शृंगार कर रही' जैसी पंक्तियां पढ़ी तो पूरा सदन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। अमर हिन्दुस्तानी, नादान कौशल, वसुन्धरा वर्मा 'वासू', नितेश सिंह माही, आग्नेय प्रज्वल ने अपनी कविताओं की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, सृंजय मिश्रा, प्रो. शरद मणि त्रिपाठी, प्रदीप मिश्र, विपिन कुमार मल्ल, सच्चिदानंद यादव, धनेश मणि त्रिपाठी (ज्...