गोरखपुर, जनवरी 14 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 'स्वदेशी जागरण मंच' द्वारा देशव्यापी आह्वान पर निकाली जा रही 'स्वदेशी संकल्प यात्रा' बुधवार को गोरखपुर पहुंची। भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ और महानगर के विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया। यात्रा का गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ स्वदेशी जागरण मंच (गोरक्ष प्रांत) के प्रांत संयोजक धीरज राय, व्यापार प्रकोष्ठ (क्षेत्रीय संयोजक) भोला प्रसाद अग्रहरि के नेतृत्व में स्वागत किया गया। महानगर संयोजक सौरभ कुमार सिंह के नेतृत्व में यह यात्रा एक विशाल जुलूस के रूप में गोलघर से होते हुए काली मंदिर चौराहे पहुंची। जहां पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। यहां से यात्रा असुरन व खजांची चौराहा होते हुए मोहद्दीपुर पहुंची, जिसका समापन 'गोरखपुर महोत्...