बेगुसराय, सितम्बर 21 -- बीहट, निज संवाददता। 'स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत बरौनी प्रखंड तथा बीहट नप क्षेत्र में आकाशगंगा के साइकिल पे संडे टीम के सहयोग से कई कार्यक्रम हुए। बीहट स्थित सिद्धपीठ बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर से लेकर राष्ट्रकवि दिनकर की जन्मस्थली सिमरिया तक लोगों के बीच पौधरोपण को बढ़ावा देने हेतु पौधे का वितरण किया गया। लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलायी गई। कई सार्वजनिक जगहों की सफाई भी की गई। बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार ने बताया कि 'स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत लोगों के बीच स्वच्छता को लेकर जागरूक किया जा रहा है। स्वच्छता रथ के जरिये ऑडियो तथा वीडियो संवाद कार्यक्रम के तहत लोगों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जिला कला एवं संस्कृति अधिकारी श्याम कुमार सहनी, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के ज...