प्रयागराज, जून 2 -- भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ की ओर से वन नेशन वन इलेक्शन (एक राष्ट्र एक चुनाव) विषय पर सामाजिक संगठन संवाद का आयोजन रविवार को सिविल लाइन स्थित पार्टी कार्यालय में किया गया। मुख्य अतिथि एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव का विचार न केवल भारत के चुनावी तंत्र में सुधार का एक प्रयास है, बल्कि यह देश को विकास और समृद्धि की दिशा में तेजी से आगे बढ़ने में सक्षम बनाता है। निरंतर चुनाव प्रक्रिया में बार-बार आदर्श आचार संहिता लागू होने से नीति निर्माण में बाधाएं उत्पन्न होती हैं। एक राष्ट्र एक चुनाव भारत को एक व्यवस्थित और विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। एनजीओ प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र के सहसंयोजक रजनीकांत श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम में दो दर्जन से अधिक...