बुलंदशहर, सितम्बर 6 -- स्कूलों में शिक्षक दिवस शुक्रवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। अतिथियों ने शिक्षकों को सम्मानित किया। स्कूलों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। उपहार पाकर शिक्षकों के भी चेहरे खिल उठे। नगर के हजरतपुर स्थित छत्रपति शिवाजी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शुक्रवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। गुरु वंदन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य अतिथि रणधीर सिंह बेरी, सतीश चंद्र वर्मा, विद्यालय के प्रबंधक मनोज नारायण बेरी, कोषाध्यक्ष ब्रजकिशोर व सदस्य रामकिशन, इंद्रपाल सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। प्रबंधक ने कहा कि गुरु वह है जो आंख मूंद कर बैठेंगे तो भव्य बनाकर छोड़ेंगे, हाथ पकड़ लेंगे तो दिव्य बनाकर छोड़ेंगे। प्रधानाचार्य हर्षिता सांगवान ने बताया कि विद्यालय में सभी गुरूओं का सम्मान किया गया ...