नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने राजधानी के सरकारी अस्पतालों की व्यवस्थाओं पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है। सचदेवा ने कहा कि सौरभ भारद्वाज यह ना भूलें कि उनके खुद के स्वास्थ्य मंत्री के रूप में शासन के दौरान अस्पतालों में न सिर्फ मशीन खरीद घोटाले हुए, मोहल्ला क्लीनिकों में एक ही नंबर से सैकड़ों मरीज रजिस्ट्रेशन एवं टेस्ट घोटाले हुए बल्कि नकली दवाएं तक बांट दी गई थीं। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की स्वास्थ सेवाओं आदि पर आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सौरभ भारद्वाज को भ्रमात्मक टिपण्णियां करते हुए देख जहां हमें दुख होता है, वहीं भारद्वाज अपनी इन बेतुकी टिपणणियों से खुद को हास्य का पात्र भी बनाते हैं। सचदेवा ने ...