इंदौर, जून 20 -- फर्ज कीजिए कि किसी मां के जवान बेटे की हत्या हो जाए और उसकी हत्या का साफ-साफ कारण भी ना पता चल पाए, तो मां के ऊपर क्या बीतती होगी। ठीक ऐसा ही हुआ है राजा रघुवंशी की मां के साथ। बीते 23 मई को राजा रघुवंशी की मेघालय में हत्या कर दी गई। ये हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि कुछ दिन पहले ही जीवनभर साथ निभाने की कसम खाने वाली राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने करवाई थी। अब तक की जांच में तो कम से कम यही बात सामने आई है, लेकिन मां इतने भर से संतुष्ट नहीं है। मां का कहना है कि उसको पूरा सच पता चलना चाहिए। अब राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में सोनम पुलिस की हिरासत में है। राजा की मां ने पुलिस से एक मांग की है।राजा की मां ने क्या कहा राजा रघुवंशी ने पुलिस से एक मांग की है। चूंकि राजा की हत्या के आरोप में तीन अन्य के साथ सोनम भी गिरफ्तार है। प...