रांची, दिसम्बर 28 -- रांची, संवाददाता। बरनवाल सेवा ट्रस्ट की ओर से रविवार को बरनवाल मिलन समारोह सह महाराज अहिबरन जयंती का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष टीपी बरनवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रक्षा राज्य मंत्री सह सांसद संजय सेठ, राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप वर्मा, हटिया विधायक नवीन जायसवाल और साईं यूनिवर्सिटी के चांसलर एसपी अग्रवाल उपस्थित रहे। समारोह को संबोधित करते हुए अध्यक्ष टीपी बरनवाल ने सामाजिक एकता, शिक्षा और समाज के सर्वांगीण उत्थान पर बल दिया। वहीं, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार ने संगठन की वार्षिक गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता रही, जिसमें बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सबका दिल जीत लिया। इ...