मथुरा, जनवरी 28 -- मथुरा, जिला कारागार में 77 वां गणतंत्र दिवस साथ मनाया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक अंशुमन गर्ग द्वारा कारागार की मुख्य प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और संकल्प पढ़ा, जिसे सभी ने दोहराया। इस अवसर पर महानिदेशक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा कारागार के 7 कार्मिकों को मेडल प्रदान किया गया, जिसे ध्वज फहराने के बार अधीक्षक द्वारा सभी को प्रदान किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जेल अधीक्षक द्वारा अधिकारियों, कर्मचारियों एवं बंदियों को संबोधित किया तथा वीर स्वंतत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदानों से सभी को याद कराते हुए देश हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। कारागार के बंदियों द्वारा देश के अमर शहीदों की याद में देशभक्ति से ओत प्रोत कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जेल अधीक्षक द्वारा कारागार मे...