अल्मोड़ा, जनवरी 29 -- चौखुटिया, संवाददाता। ग्राम पंचायत ककडखेत में गुरुवार को यूकेडी और ग्रामीणों की बैठक हुई। इस दौरान पलायन, जंगली जानवरों की दहशत और अन्य समस्याओं पर नाराजगी जताई गई। पलायन के लिए सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया। बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में बंदर, लंगूर, सूअरों की समस्या काफी बढ़ गई है। जंगली जानवर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। साथ ही कहा कि ग्राम पंचायत से नौबडा को बनी सड़क की हालत बदहाल है। ग्रामीणों ने सड़क के सुधारीकरण व डामरीकरण की मांग की। पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी ने समस्याओं के समाधान के लिए सामूहिक संघर्ष करने को कहा। कहा कि विकास की सही नीति नहीं बनने से पहाड़ के युवाओं को रोजगार के लिए शहरों की ओर जाना पड़ रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने के लिए एकजुट होकर सं...